नैनीताल- बेतालघाट में आपदा से 25 करोड़ का नुकसान , पीसी गोरखा ने लिया प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
नैनीताल। बेतालघाट विकास खंड में दैवीय आपदा से अब तक के आंकलन के बाद पच्चीस करोड़ की क्षति का नुक़सान आंका गया है ।.सर्वाधिक लोनिवि पेयजल लाइनें व सिंचाई नहरों को नुक़सान हुआ है ।
सरकार प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले बेघर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखना व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ग्रामीणों तक पहुँच मार्ग बनाया जाना है । क्षेत्र में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा आपदा राहत के कार्यों को गम्भीरता से किया जा रहा है ।
दैवीय आपदा से प्राथमिक तौर पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने कहा कि हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुँचाने के लिए भरसक प्रयास किया जाना आवश्यक है ।

बैठक में नेशनल हाईवे के अधिकारियों से पुलिस का सहयोग के लिए बैठक में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी भीमताल भूपेन्द्र सिंह धोनी को निर्देश किया गया ।राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली रविंद्र सिंह विष्ट व तहसीलदार बरखा जलाल ने बताया कि उनकी टीम आपदा प्रभावित गाँव की सर्वे कर रही है । उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने दूरस्थ ग्राम थुवा ताडीखेत में चौपर के ज़रिये राहत सामग्री भेजने के निर्देश भी दिये गये हैं।

अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र निगलाट, कैची, सिरोड़ी, रतीघाट गरमपानी का निरीक्षण किया। साथ ही महिला सभागार कोशिया कुटोली में लोक निर्माण विभाग, विद्दुत विभाग ग्रामीण निर्माण विभाग, पंचायती राज अधिकारी, कृषि विभाग, जल संस्थान, खाद्य पूर्ति विभाग, राजस्व अधिकारियों के साथ बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विगत सप्ताह अाई आपदा का आकलन करने के निर्देश दिए तथा बिजली पानी और सड़क एवं गांव को जोड़ने वाले रास्तों को वैकेल्पिक योजना बना कर सुचारू करें। तथा आपदा पीड़ितों को आपदा राहत धन राशि जल्द मुहैया कराने को कहा। और घर से विहीन परिवारों को जल्द आवास आवंटित करते हुए तब तक रहने के लिए उचित ववस्था करने को कहा। साथ ही आपदा ग्रस्त व पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर कारवाही करने के निर्देश दिए। तहसीलदार बरखा जलाल जी ने बताया की कोशिया कुटोली तहसील क्षेत्र में 127 पूर्ण रूप से मकान क्षति ग्रस्त हुए, और 93 घर आंशिक रूप से वही बेतालघाट तहसील में 12 आंशिक रूप से मकान क्षति ग्रस्त हुए। और तहसील द्वारा 506 खाद्य किट वितरण किए गए।

बैठक में उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह विष्ट , सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी , खंड विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बेतालघाट श्याम चंद, ग्राम पंचायत अधिकारी पीताम्बर आर्या बिना बेलवाल, एल डी आर्या सहित लोनिवि विधुत जल संस्थान जल निगम कृषि सहित आपदा प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम प्रधान मौजूद थे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें