रुद्रप्रयाग: मल्टी स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप में 188 बच्चों की हुई जांच
एनएचएम द्वारा ऊखीमठ में हुआ हेल्थ कैंप का आयोजन
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं

Rudraprayag News- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ऊखीमठ में ब्लाक स्तरीय मल्टी स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें जन्म से 18 वर्ष तक के 188 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई।
राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में आयोजित मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वस्थ समाज के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिसकी कड़ी में बाल स्वास्थ्य को लेकर मल्टी स्पेशियलिटी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनमानस कोे स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश ने मल्टी स्पेशियलिटी कैंप के आयोजन के उद्देश्य तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा दूरस्थ गांवों से आए 188 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरित की गई, जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. रवि कुमार द्वारा 18, सर्जन डाॅ. लक्ष्मण द्वारा 28, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुष्मिता शर्मा द्वारा 43, ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. शाफान अली द्वारा 17, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. मानसी बत्रा द्वारा 22, मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ. रॉकी द्वारा 03, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. धीरज द्वारा 57 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दलवीर नेगी, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल महामंत्री हेमलता नौटियाल, रेखा रावत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गोपाल सजवाण, डाॅ. मोनिका सजवाण, डाॅ. मनीष रावत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु नौडियाल, आरबीएसके मैनेजर सुमन, बीपीएम अमित मैठाणी, ब्लाक लेखा प्रबंधक अमित नौडियाल आदि मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आशीष थपलियाल ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


