हल्द्वानी- आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न , देखें तस्वीरें

हल्द्वानी। आपदा मित्रो का 12 दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।
प्रगतिशील संस्था के आयोजन में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, भारत सरकार व उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से “आपदा मित्र अद्यतीकरण परियोजना” में प्रथम बैंच के तहत 25 आपदा मित्रो का आपदा प्रवन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि कुमार सिंह रावत ने कहा उत्तराखण्ड आपदा सम्भावित क्षेत्र हैं, इस लिए पुरे उत्तराखण्ड में 1700 आपदा मित्र तैयार किये जा रहे है। आपदा मित्रो को सघन 12 दिनों का आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 12 दिवसीय इस प्रशिक्षण में ग्रामीण आपदा प्रबन्धन योजना, आपदाओ के प्रकार, आपदा प्रबन्धन चक्र, आपदा जोखिम मुल्यांकन, आपदा पूर्व तैयारी, आपदा के दौरान क्या करे, आपदा के बाद क्या करे, रस्सी के प्रकार, रस्सी बचाव तकनीक, विभिन्न प्रकार की गाँठ बन्धन, रोप, सीट हारनेस, कारविनीयर, सिंडर, रोप से नदी पार करना, घायल व्यक्ति को रस्सीयों की मदद से नदी पार कराना, घायल व्यक्ति को पहाड़ से निचे से उपर व उपर से जिचे रेस्क्यू करना, भूकंप व सुरक्षा, राज्यवार भूकंप का जोन क्षेत्र, भूकंप से पूर्व, दौरान, ब वाद में क्या करे, अग्नि सुरक्षा, आग से लोगों को रिस्कूय करना, आग बुछाने के सिद्धान्त व उपकरण, अग्निशामक यंत्रो के प्रकार, बाढ़ सूरक्षा, डूबने से रोकथाम व प्राथमिक उपचार, समुदाय आधारित प्राथमिक चिकित्सा, चोट की रोकथाम, पट्टी के प्रकार व बाधना, कृत्रिम श्वास देता (सी0पी0आर) देना, भूस्खलन से बचाव, घायल को ले जाने के उपकरण, विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर बनाना, सांप के काटने का प्राथमिक उपचार, आपदा के बचाव के विभिन्न प्रकार के नई तकतिकी उपकरण आदि के बारे मे प्रशिक्षत किया गया।

प्रशिक्षण देने वालो में मास्टर टेनर पर्वतारोही प्रवीन उप्रेती, मास्टर टेनर अशोक सिंह रावत, मास्टर टेनर राहुल जड़ोत, मास्टर टेनर गोबिन्द सिंह बिष्ट, प्रकाश चन्द्र विन्जवाल ने प्रशिक्षण दिया। आपदा मित्रो को सरकार द्वारा एक आपदा किट, परिचय पत्र के अलावा वीमा भी किया जायेगा। समापन में सुचेतना के निदेशक फादर डेरीश पिन्टो ने सभी आपदा मित्रो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे आपदा मित्र के रूप में राजेन्द्र उप्रेती, वैशाली, शालिनी तिवारी, राहुल जोशी, सुरेश जोशी, प्रियंका, मानसी चन्द्रा, दान सिंह रौतेला, विनोद सिंह, सूरज जोशी, ऋचा बोरा, हिमांशु वाणी, कमलेश सिंह, सुनील बोरा, मनीष रावत, निकिता टम्टा, नवीन चन्द्र, पंकज जनौटी, विनोद अधिकारी, हरीश सिंह, सुमित नेगी, विक्की अधिकारी, अर्जुन प्रसाद, बब्बू आर्या, गोपाल सिंह रावत सहित 25 आपदा मित्रो ने भाग लिया।








सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें