उत्तराखंड- सितारगंज में 4.35 करोड़ की इन 10 सड़कों को मिली स्वीकृति

- -युवा मंत्री के प्रयासों से सितारगंज विधानसभा चौमुखी विकास की ओर अग्रसर
- -सबका साथ सबका विकास नीति से होगा विकास -सौरभ बहुगुणा
सितारगंज, दीपा तिवारी।
Udham Singh Nagar News: अपनी कार्यशैली से प्रदेश सरकार में सबसे युवा मंत्री के तौर पर अपनी विकास की कार्यशैली से संगठन और सरकार में अपनी योग्यता का लोहा मनवाने वाले सितारगंज विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की कार्यशैली से हर कोई खुश है, अपनी विधानसभा सहित प्रदेश में अपने पशुपालन, मत्स्य सहित अन्य विभागों में उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आमजन को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वही अपनी विधानसभा के विकास के लिए कैबिनेट मंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने सितारगंज को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने की ठानी है, हर क्षेत्र में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है,शासन ने सितारगंज में 4.35 करोड़ की 10 सड़कों को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। शुक्रवार को अपर सचिव विनीत कुमार ने 10 सड़कों की मंजूरी का जीओ जारी कर दिया है।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि राज्य योजना से 18.92 किमी लम्बाई की 10 सड़कों के निर्माण के लिए 4.35 करोड़ की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। प्रत्येक सड़क निर्माण के लिए 10 हजार प्रति सड़क के अनुसार 10 सड़कों के लिए एक लाख की टोकन मनी जारी हो गयी है। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने बताया कि देवनगर से दोदा मोड़ की ओर 2.4 किमी लम्बाई, अरविंदनगर से रतनफार्म न.9 तक दो किमी, सिसौना में कल्याणपुर पंचायत घर की ओर 1.2 किमी, शक्तिफार्म तीन पानी से देवनगर की ओर 1.2 किमी सड़क निर्माण, ग्राम शहदोरा से गऊघाट तक 3.2 किमी, इन्दिरा मार्केट से ग्राम टैगोरनगर पड़ागांव मुख्य मार्ग तक, शक्तिफार्म तीन पानी से ताकरनाथ मंदिर की ओर तीन किमी, राजनगर होते हुए पालनगर में 1.6 किमी, गऊघाट में अनकपाल के घर की ओर एक किमी, आनंदनगर में गन्ना सेंटर से तिलियापुर तक 1.8 किमी सड़क निर्माण को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिली है। बहुगुणा ने बताया कि जल्द ही विभाग की ओर से टेंण्डर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य करना अपनी प्राथमिकता बताया।
::::::
इन सड़कों के निर्माण से करीब 60 हजार की आबादी का आवागमन आसान होगा। इन सड़कों का पुनर्निमाण हो रहा है। ये सड़कें क्षतिग्रस्त थी। आगामी छह से नौ माह में सड़कों का निर्माण पूरा हो जायेगा।
सत्यापाल सिंह, अपर सहायक अभियंता, लोनिवि, सितारगंज
वर्जन
सितारगंज विधानसभा क्षेत्र की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण करने के लिए तैयारी की जा रही है। हाल में ग्रामीण क्षेत्रों में 20 किमी और नगरीय क्षेत्र में पांच किमी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। अन्य सड़कों की मरम्मत और पुनर्निमाण के लिए प्रस्ताव तैयार कराये गये हैं। जल्द ही उनकी भी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिलेगी।
सौरभ बहुगुणा, विधायक सितारगंज और कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें