रुद्रपुर: ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार होने से बची महिला, तफ्तीश में जुटी पुलिस
नेपाली मूल की महिला पति से रह रही थी अलग ,दोस्त निकला दगाबाज, हरियाणा के लोगों को 40000 में बेचने का आरोप
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)। अपनी सूझबूझ के चलते महिला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। जैसे ही महिला को पता चला उसे बेचा गया है महिला ने बाथरूम के बहाने एक होटल में कार रुकवा ली और होटल मालिक को आपबीती बताकर पुलिस तक पहुंचा दी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
पति से अलग रही नेपाली मूल की महिला को उसी के दोस्त द्वारा शादी के नाम पर हरियाणा के लोगो को 40 हजार रुपये में बेचने का आरोप लगा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने बिचोलिया समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
रुद्रपुर में रह रही नेपाल मूल की महिला को दोस्त ने हरियाणा के लोंगो को 40 हजार रुपये में बेच दिया। पति से अलग रह रही महिला की शादी का झांसा देकर खरीद-फरोख्त की गई। हल्द्वानी आकर महिला को दोस्त के बेचने का पता लगा तो बाथरूम के बहाने एक होटल में कार रुकवा ली। महिला के होटल मालिक को आपबीती बताने पर पुलिस तक मामला पहुँच गया। देर रात महिला की शिकायत पर बिचौलिए समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला की एक बेटी भी है।
रुद्रपुर में रहने वाली नेपाल मूल की महिला ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह बिहार में रहने वाले गए वह युवक से हुआ था। जिससे उनकी एक बेटी भी है। पति से विवाद चलने के कारण वह वर्तमान में रुद्रपुर में अपनी बहन के घर रह रही है। इस दौरान उसकी मित्रता राकेश नाम के युवक से हुई। राकेश ने महिला को बताया कि हरियाणा के किसान अपने बेटे के लिए लड़की ढूंढ रहे हैं अगर उसे शादी करनी है तो वह उनसे बात कर लूंगा। जिस पर महिला अपने दोस्त की बात मान गई और शादी करने को राजी होगी। जिसके बाद
राकेश ने महिला को बताया कि हरियाणा के रमेश चंद्र के बेटे जोगेंद्र से उसका विवाह होगा। और मंगलवार की दोपहर महिला राकेश के साथ हल्द्वानी आ गई। जहां पर राकेश ने महिला को पहले से ही मौजूद हरियाणा के लोगों को सौंप दिया। जिसके बाद वह लोग महिला को कार द्वारा हरियाणा को ले जाने लगे। तभी महिला के भाई फोन आया कि उसके दोस्त ने उसे 40 हजार में बेच दिया है। जिस पर महिला ने गोरपड़ाव में बाथरूम जाने का बहाना बनाकर एक होटल में रुकवा ली। और होटल स्वामी को आप बीती सुनाई। जिसके बाद होटल स्वामी द्वारा 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस सभी को कोतवाली ले आई। जिसके बाद महिला की तहरीर पर बिचौलिए राकेश समेत हरियाणा के रमेश चंद्र, जोगेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मंजीत, राजेश और बलेदीन के खिलाफ धारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बिचौलिया राकेश फरार है। बहरहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का है या कुछ और है यह तो जांच के उपरांत ही पता चल सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें