हेल्थ बुलेटिन- उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार , 298 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है , राज्य में आज सुबह से अभी तक 53 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ कोरोना वायरस का आंकड़ा 298 पहुंच गया है। जबकि इनमें से 56 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार की दोपहर 3:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 53 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें अल्मोड़ा जनपद 05 ,चमोली 03 ,चंपावत 01 ,देहरादून 07 ,पौडी 01 ,नैनीताल 32 , टिहरी 03 , उधमसिंह नगर जनपद मेंं 01 कोरोना संक्रमित मिला है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जांच के लिए भेजे गए 16640 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 3023 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
राज्य में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 298 पहुंच गया है इनमें से 56 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ,वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 238 है।
आज मिले सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर से आए हुए प्रवासी है।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में उत्तराखंड के लोग भारी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों में फंसे हुए हैं , रेल मंत्रालय व राज्य सरकार के अथक प्रयासों द्वारा उनकी घर वापसी की जा रही है तथा कुछ लोग निजी साधनों से भी घर को आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहरी क्षेत्रों से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग व सैंपलिंग की जा रही है तथा 14 दिन के लिए कोरेंटाइन भी किया जा रहा है। जिनमें कुछ सैंपल पॉजिटिव भी आ रहे हैं जिसके चलते राज्य में कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है।
हमारे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना योद्धा बनकर मरीजों का उपचार व देखभाल कर रहे हैं तथा तेजी के साथ मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।
उत्तराखंड मॉर्निंग पोस्ट सभी लोगो से अपील करता है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें , घबराने की जरूरत नहीं है। अपना ध्यान रखें ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ,मास्क पहने तथा सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें