हल्द्वानी: दिल्ली से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त
ट्रैक्टर से टकराई हल्द्वानी रोडवेज की बस ,मुरादाबाद के पास हुआ हादसा, चालक परिचालक समेत 16 घायल, अस्पताल में भर्ती
हल्द्वानी। दिल्ली से सवारियां लेकर आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मुरादाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बस में 22 यात्री सवार थे जिनमें चालक परिचालक समेत 16 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आधी रात सवारियां लेकर निकली हल्द्वानी रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। एक ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई। इस भीषण हादसे में बस के चालक-परिचालक समेत 16 लोग घायल हो गए।
रात 3 बजे हुआ हादसा
हलद्वानी डिपो की वाहन संख्या uko7pa 4238 करीब 11.45 पर दिल्ली के आंनद बिहार बस अड्डे से 22 यात्री को लेकर चली। करीब 3 बजे के लगभग बस मुरादाबाद बाईपास से आ रही थी कि तभी एक टैक्टर ट्रॉली सड़क से मुड़ने लगी। ट्रैक्टर चालक के अचानक मोड़ने से हादसा हो गया। बस चालक ने बस को काबू करने की बहुत कोशिश की, लेकिन बस काबू नही हुई। बस के टकराने की जोरदार आवाज से गहरी नींद में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
चालक की हालत नाजुक
बस के चालक गुरुचरण सिंह को गम्भीर हालत में मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि परिचालक दीपाल सिंह को भी काफी चोट आई है। परिचालक द्वारा फोन कर सूचना देने पर 15 मिनट के अंतराल में पुलिस और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुँची। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
बस में सवार थे 22 यात्री
दिल्ली से आ रही थी बस में 22 यात्री सवार थे,चालक-परिचालक समेत 16 यात्री मुरादाबाद अस्पताल में है भर्ती। जिसमे से हल्के चोटिल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वो बस में ही फँस गया था।
सुरक्षित यात्री दूसरी बस से भेजे गए
6 यात्री जो ठीक थे उन्हें काठगोदाम डिपो की बस में रुदपुर/हल्द्वानी को भेज गया। एक यात्री द्वारा दुर्घटना होने के बाद एक बस काठगोदाम डिपो की आई थी लेकिन उनके द्वारा दरवाजा नही खोला और बस लेकर रफूचक्कर हो गए। जिससे बस में बैठे यात्रियों ने काफी आक्रोश था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें