हल्द्वानी : स्कूली छात्रा से छेड़छाड़, प्रेमी युगल ने गटका जहर, पढ़िए मुख्य खबरें
स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ ,आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी क्षेत्र के ही एक स्कूल में अध्ययनरत है। किशोरी छात्रा के पिता ने बनभूलपुरा थाने पहुंचकर तहरीर सौंपते हुए कहा कि शनिबाजार गेट के पास रहने वाला समीर नामक युवक आए दिन स्कूल आते जाते समय छेड़छाड़ करता है, और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी समीर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
प्रेमी युगल ने गटका जहर , अस्पताल में भर्ती
हल्द्वानी। यहां किराए पर रह रहे प्रेमी युगल ने विषाक्त का सेवन कर लिया जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद दोनों टैम्पो में बैठ कर बेस अस्पताल पहुंचे और डाक्टरों को विषपान करने की जानकारी दी। युवक की हालत को नाजुक देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों एमबीपीजी के विद्यार्थी हैं और आपस में प्रेमी प्रेमिका बताए जा रहे हैं। मुक्तेश्वर निवासी जगदीश डंगवाल पुत्र कैलाश डंगवाल व युवती यहां किराए पर रहते हैं। दोनों एमबीपीजी महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। सोमवार की दोपहर दोनों टैम्पो में सवार होकर बेस अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को जहरीले पदार्थ खाने की जानकारी दी। जिसके बाद डाक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया। इसी बीच युवक की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसे एसटीएच के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि युवती हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद एसपी क्राइम अस्पताल पहुचे। एसपी ने बताया कि युवक-युवती के स्वास्थ्य में सुधार होने का इंतजार किया जा रहा है।
ऑपरेशन मुक्ति अभियान में 10 बच्चों को स्कूल में कराया भर्ती
हल्द्वानी। भिक्षावृत्ति और कूड़ा बीनने वाले बच्चों का अब भविष्य सुधर जाएगा। ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत भीख मांगने और कूड़ा बीनने वाले दस बच्चों को चिन्हित किया गया है। यह आपरेशन नैनीताल जिला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है जिसके तहत इन बच्चों को चिन्हित कर उन्हें समाज की मुख्यधरा में लाने के लिए शिक्षित बनाने का बीड़ा उठाया गया है।

सोमवार को आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस टीम ने काठगोदाम जीआरपी के आसपास स्थित मलिन बस्तियों में अभियान चलाया जहां पर दस बच्चे चिन्हित किए गए। इन बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध् कराने के साथ ही उन्हें शिक्षा से जोड़ने का संकल्प भी परिजनों को दिलाया गया। टीम ने इन बच्चों का दाखिला भी स्कूल में कराया गया। टीम में एसआई राठौड़ के साथ कांस्टेबल हरजीत सिंह, विनोद हरबोला, नरेश मेहरा, इंदु व धरोहर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम मौजूद रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें