हल्द्वानी/चोरगलिया: शिष्टमंडल ने सीएम के समक्ष उठाईं जनहित की यह दो समस्याएं
:चोरगलिया मुख्य चौराहे से सिडकुल तक सड़क के पुनर्निर्माण का किया अनुरोध
: नंधौर-कैलाश नदी में खनन कार्य के लिए घनमीटर बढा़ने की अपील
हल्द्वानी/चोरगलिया। भाजपा नेता पान सिंह मेवाड़ी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों के एक शिष्टमंडल ने देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की।
शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि चोरगलिया मुख्य चौराहे से लेकर सिडकुल तक सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है जगह-जगह विशालकाय गड्ढों के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। शिष्टमंडल ने सीएम को बताया कि सड़क का पुनर्निर्माण कार्य सिडकुल और लोक निर्माण के बीच उलझ कर रह गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जनहित में सड़क के अतिशीघ्र निर्माण की मांग की। इसके अलावा शिष्टमंडल ने सीएम को बताया कि नंधौर नदी में खनन कार्य का घन मीटर समाप्त होने के कगार में पहुंच गया है, जिसके चलते वाहन स्वामियों मजदूरों समेत खनन कार्य से जुड़े हजारों लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़े होने के आसार बन रहे हैं। उन्होंने सीएम को ज्ञापन देकर नंधौर और कैलाश नदी में घनमीटर बढ़वाने की अपील की।
सीएम ने दोनों ही मुद्दों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शिष्टमंडल में भाजपा नेता पान सिंह मेवाड़ी के साथ पूर्व अध्यक्ष जगदीश बिष्ट , पूर्व जिला महामंत्री भाजयुमो सुरेंद्र नदगली आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें