हल्द्वानी: 3.8 ग्राम स्मैक ,315 बोर का तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
दो अलग-अलग मामलों कठघरिया में 315 बोर के तमंचे मय जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार , कमलुवागांजा में 3.8 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। कठघरिया स्थित हैड़ाखान मंदिर रोड के पास किसी घटना को अंजाम देने फिराक में घूम रहे एक युवक को मुखानी पुलिस 315 बोर का तंमचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा कि पकड़ा गया युवक पूर्व में भी चाकू व चोरी के आरोप में सलाखों की हवा खा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखानी थाने में तैनात एसआई महेश जोशी मय टीम के साथ कठघरिया क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे तभी संदिग्धावस्था में एक युवक दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने युवक का पीछा करते हुए युवक को पनयाली स्थित हैंड़ाखान मंदिर के पास से दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक अदद तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम लाल सिंह उर्फ लालु पुत्र ओमप्रकाश निवासी
लालडांट थाना मुखानी बताया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी लालू पूर्व में भी चोरी व चाकू के आरोप में जेल जा चुका है और वही किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर
न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
3.8 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। कमलुवागांजा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 3.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया।
मुखानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखानी थाने में तैनात एसआई त्रिभुवन अधिकारी मय टीम के साथ बुधवार कमलुवागांजा रोड पर चैकिंग कर रहे थे तभी पुलिस टीम को देख एक युवक भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम नन्हे मौर्य पुत्रा धनीराम निवासी ग्राम बयोदा थाना शेरगढ़ बरेली बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल
भेज दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें