उधम सिंह नगर: 15 लाख रुपए की स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों के पास डेढ़ लाख की नगदी भी बरामद
ऊधमसिंहनगर: जनपद के गदरपुर क्षेत्र में पति पत्नी मिलकर युवाओं को स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों का आदी बना रहे थे। सटीक सूचना पर पुलिस ने पति पत्नी को 54.51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। पुलिस ने दंपति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सीओ दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने गदरपुर के वार्ड नंबर एक स्थित एक घर में छापा मारा। जहां पर पुलिस टीम ने शाकिर उर्फ नकटा पुत्र सनवर व उसकी पत्नी शाईन को स्मैक बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से करीब 15 लाख रुपए कीमत की 54.51 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से बेची गई स्मैक के करीब डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए है। जबकि स्मैक को तौलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू, सिल्वर फाइल रोल भी बरामद किया। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी काफी समय से स्मैक का कारोबार कर रहे हैं। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें