हल्द्वानी: स्पा सेंटरों में पुलिस की छापेमारी जारी , पढ़िए मिली यह अनियमितताएं
मुखानी स्थ्ति मून स्पा सेंटर में मिली भारी अनियमितताएं
हल्द्वानी। शहर में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। । बुधवार को एसएसपी के निर्देशन पर एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल की टीम ने मुखानी क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को कई अनियमितताएं मिली।
इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर का 52 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और अवैध रूप से चल रहे इस स्पा सेंटर के विरुद्ध अलग से रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की जा रही है।

जानकारी देते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल की प्रभारी लता
बिष्ट ने बताया कि थाना मुखानी क्षेत्र में लगातार स्पा सेंटर में मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर ही एसएसपी के निर्देशन पर छापेमारी की गई। उन्हेांने बताया कि जब मुखानी क्षेत्र स्थित मून स्पा सेंटर में छापेमारी की गई तो पता चला कि मून स्पा सेंटर गोकुल चंद के नाम पर रजिस्टर्ड है। जो वर्तमान में मून स्पा सेंटर भास्कर तथा बालसूर्या को
बेचकर अन्यत्र चला गया है। लेकिन उक्त सेंटर को चला रहे बालसूर्या तथा भास्कर के पास स्पा सेंटर को चलाने का कोई वैध कागज नहीं है और ना ही इनके द्वारा विजिटर रजिस्टर में सही रूप से कोई एंट्री की गई है।
उन्होंने बताया कि सेंटरों में आने वाले ग्राहकों की न कोई एंट्री न कोई आईडी कार्ड लिए गए हैं। मून स्पा सेंटर में बने कक्ष भी मानकों के अनुरूप नहीं है। मौके पर आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल को बुलाकर मौजूदा स्पा सेंटर का धारा 52 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया व अवैध रूप से चल रहे इस स्पा सेंटर के विरुद्ध अलग से रिपोर्ट एसडीएम हल्द्वानी को भेजी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें