हल्द्वानी: स्टोन क्रशर के विरोध में ग्रामीण मुखर
पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, मंगलवार को पंचायत का ऐलान
हल्द्वानी। लामचौड़ के कुरिया गांव में स्टोन क्रशर लगाने के विरोध में ग्रामीण मुखर हो गए हैं। ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर लगाने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी है। साथ ही चेताया है कि पुलिस प्रशासन आंदोलन को कुचलने का प्रयास न करे। इस संबंध में मंगलवार को ग्रामीणों की एक पंचायत बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
बता दें कि स्टोन क्रशर लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। पुलिस ने आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर दिया जिससे ग्रामीण भड़क उठे। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर पुलिस का उत्पीड़न जारी रहा तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने कहा कि खनन कारोबारी और स्थानीय प्रशासन ने नियमों के खिलाफ जाकर ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना तक उचित नहीं समझा। अगर यहां पर स्टोन क्रशर लगा दिया तो हादसों में तो बढ़ोत्तरी तो होगी ही साथ ही धूल और गंदगी की वजह से ग्रामीणों का भी जीना दूभर हो जाएगा।
कुरिया की ग्राम प्रधान ज्योति देवी ने कहा हमारी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 10 बजे पंचायत होगी जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
पंचायत के बाद अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया जाएगा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक स्टोन क्रशर लगाने की अनुमति को प्रशासन रद्द नहीं कर देता है, ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान गौरव सिंह मेहरा, कमल पड़लिया, ऋतु जोशी, विशम्भर पडलिया, चंदन ब्रजवासी, पवन तिवारी, लाखन चिलवाल, दिनेश प्रसाद, कमला बिष्ट, किरन बिष्ट, कुसुम गोस्वामी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें