हल्द्वानी- स्कूलों में एलईडी स्मार्ट टीवी के साथ ही डीटीएच भी लगेगा
बेवीनार का आयोजन-
विकास खण्ड हल्द्वानी के प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों में एलईडी स्मार्ट टीवी के साथ ही डीटीएचभी लगेगा
हल्द्वानी। विकासखंड हल्द्वानी के 140 प्राथमिक एवं 32 जूनियर हाई स्कूलो के प्रधान अध्यापकों की बेवीनार के माध्यम से समीक्षा बैठक हरेंद्र कुमार मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी द्वारा ली गई।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों को कोविड-19 के दौरान लगातार शिक्षको द्वारा वर्कशीट वितरण किए जाने की तारीफ भी की गयी,आज के बेविनार में छात्रों का मूल्यांकन, विद्यालयों में नामांकन, किचन गार्डन, जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन, गत वित्तीय वर्ष में प्राप्त धनराशि के व्यय धराशि की समीक्षा एवं वर्ष 2020- 21 हेतु उपलब्ध कराई गई धनराशि को व्यय करने के निर्देश भी दिए गए।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही वर्कशीट एवं शिक्षकों द्वारा लगातार छात्रों से संवाद किए जाने को लेकर शिक्षकों की तारीफ भी की और वर्तमान में विकासखंड में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्रों का मूल्यांकन प्रपत्र विकसित कर मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है, साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता हेतु दिए गए निर्देशों की उपलबधता की भी समीक्षा की तथा शिक्षकों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा विद्यालयों में व्वाइट बोर्ड, वॉल पेंटिंग, एल० ई० डी० बल्ब,आदि की व्यवस्था कर ली गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि पीने के पानी की टंकी में अनिवार्य रूप से मंकी नेट लगाई जाए ताकि बच्चों को साफ पानी उपलब्ध हो सके ,विभाग द्वारा उपलब्ध कराएगी धनराशि का कैश बुक, लेजर बुक,गार्ड फाइल तैयार कर वित्तीय नियमों को ध्यान में रखते हुए धनराशि को व्यय करने के निर्देशो के साथ ही विद्यालयों में निष्पप्रयोज्य पड़ी सामग्री की सूची बनाकर निष्प्रयोज्य सामग्री को खारिज करा लिया जाए।
साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक विद्यालय में भोजन माता की के सहयोग से किचन गार्डन तैयार किया जाए, प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए कि जिन विद्यालयों में 25 हजार या 25 हजार से अधिक की धनराशि उपलब्ध कराई गई है वह विद्यालय अनिवार्य रूप से एलईडी टीवी के साथ ही डीटीएच फ्री ऑफ एयर डिश टीवी भी क्रय कर लगवा लें।
आज के बेविनार में डिकर सिंह पडियार, अनुपमा बमेठा,खीमेश भट्ट,मदन वर्थवाल,राजेन्द्र चौहन,मनोहर लाल,आशा दरमवाल,दीक्षा जोशी,पुष्पा देवी,मघु चौहान,डा० वीना पाठक,पुस्पा विष्ट,गीता गुरूरानी,रेखा टमटा,फरहा खान,पुष्पा कोटाल,राम दत्त कफलिटया,खष्टी पन्त,पार्वती आर्या,मुकेश फुलारा,भगवती जोशी,अर्चना वर्मा,कमला ओली,तुलसी क्वीरा सहित विकास खण्ड के 172 प्रधान अध्यापको ने प्रतिभाग किया |
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें