हल्द्वानी- समीक्षा बैठक में डीएम ने कसे पेंच , मोटर मार्गो के निर्माण व मरम्मत कार्य समय सीमा के भीतर करने के निर्देश
हल्द्वानी – 31 जनवरी 2020 । लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा शुक्रवार की देर सांय जिलाधिकारी सविन बंसल ने कैम्प कार्यालय में की।
जिलाधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों में फोरेस्ट से सम्बन्धित क्षतिपूरक भूमि के अधिकांश मामलों का निस्तारण करा दिया गया है, शेष मामलों का निस्तारण भी 15 दिन के भीतर करा दिया जायेगा।
उन्होंने एक करोड़ से अधिक की लागत से लोहाली मोटर मार्ग, भीमताल बाईपास, रानीबाग टू-लेन कार्यों, पंगोट-देचैरी मोटर मार्ग, सोड़-घुघुखान मोटर मार्गों को समय सीमा-सीमा के भीतर कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि जनहित एवं पर्यटन विकास के लिए उनके द्वारा तैयार कराये गये प्रोजेक्ट अमृतपुर बायपास निर्माण हेतु घोषणा की गयी है। इस प्रोजेक्ट पर शासन द्वारा 70 लाख की धनराशि भी स्वीकृति कर दी गयी है। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिए कि नैनीताल की लोअर माल रोड़ की मरम्मत के लिए 41 करोड़ का जो प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, उस प्रस्ताव में आईआईटी रूड़की के वैज्ञानिकों के तकीनीकी सर्वे को भी शामिल करें।
उन्होंने भीमताल झील की दीवारों की मरम्मत तेजी से किये जाने की हिदायत भी दी। उन्होंने बताया कि रानीबाग टू-लेन पुल निर्माण की वित्तीय स्वीकृति शासन से मिल चुकी है।
श्री बंसल ने बताया कि तीनपानी से मण्डी तक की क्षतिग्रस्त सड़क के रख-रखाव एवं मरम्मत लोनिवि हल्द्वानी द्वारा की जायेगी, इस कार्य के लिए 2 करोड़ की धनराशि एनएचएआई दी जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। श्री बंसल ने बताया कि इस बार काफी अरसे बाद जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में हिमपात हुआ है।
हिमपात की वजह से बन्द सड़कों को तेजी से खोलने तथा यातायात सुचारू बनाये रखने के लिए लोनिवि को एसडीआरएफ फण्ड से अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि एबी काण्डपाल से कहा कि वह भीमताल झील से मेहरा गाॅव तथा भवाली बाजार से थाने तक के क्षतिग्रस्त मार्ग को युद्ध स्तर पर पैंचवर्क कर ठीक करें। उन्होंने कहा कि फरवरी का महीना दस्तक दे चुका है, यह समय सड़कों की मरम्मत एंव पैंचवर्क के लिए उपयुक्त है, लिहाजा जिले की सड़कों को दुरस्त करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाये ताकि पर्यटक सीजन से पहले जनपद की सड़के ठीक हो सकें।
बैठक में अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह रावत, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, विजयनाथ शुक्ल, अधिशासी अभियंता डीएस कुटियाल, महेन्द्र कुमार, एबी काण्डपाल, एचएस रावत, दीपक गुप्ता आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें