हल्द्वानी:-समाजसेवी शैलेंद्र सिंह दानू को बेस्ट डिजिटल वॉलिंटियर्स सम्मान
हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह दानू द्वारा विगत लॉकडाउन पीरियड में नैनीताल पुलिस के डिजिटल वॉलिंटियर्स के रूप में कार्य करते हुए जनपद नैनीताल स्तर पर प्रसारित झूठी, भ्रामक एवं तथ्यहीन खबरों का खंडन कर तथ्यात्मक एवं सही खबरों को जनहित तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई गई।
साथ ही इनके द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से उक्त भ्रामक खबरो से नैनीताल पुलिस को सूचित किया गया। जिससे जनपद स्तर पर विभिन्न भ्रामक खबरों के खंडन एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में मदद मिली।
समाजसेवी शैलेंद्र सिंह दानू द्वारा जनहित के लिए किए गए उक्त कार्यों के आधार पर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा जनपद नैनीताल से शैलेंद्र सिंह दानू समाजसेवी हल्द्वानी को जनपद नैनीताल बेस्ट डिजिटल वॉलिंटियर्स सम्मान के साथ प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया।
जिसे आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त प्रशस्ति पत्र को समाजसेवी शैलेंद्र सिंह दानू को प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी गई।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें