हल्द्वानी- इस मिष्ठान भंडार में करंट से कर्मचारी की दर्दनाक मौत , ऐसे हुआ हादसा
:-काउंटर साफ करने के दौरान हुआ हादसा
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड स्थित सती मिष्ठान भंडार में काम करने वाले एक कर्मचारी की देर शाम करंट लगने से मौत हो गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय मृतक दुकान में काउंटर की सफाई कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी चैराहे स्थित सती मिष्ठान भंडार में पिछले काफी दिनों से दुकान निर्माण का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि आज शनिवार देर शाम दुकान के अंदर काम चल रहा था तभी दुकान का कर्मचारी पुष्कर निवासी मूल रूप से गंगोलीहाट व हाल निवासी आनंदपुरी फेज 2 काउंटर साफ कर रहा था। तभी काउंटर साफ करते समय अचानक पुष्कर को कंरट लग गया। उसकी चीख पुकार सुनकर दूसरा कर्मचारी राकेश जब उसके बचाने के लिए गया तो उसे भी कंरट लग गया, और वह झटक गया। जिसके बाद दुकान स्वामी व कर्मचारियों द्वारा पुष्कर को उपचार के लिए बेस अस्पताल में ले गया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक पुष्कर सती मिष्ठान भंडार में पिछले 18 सालों से काम करता था। वह अपने परिवार के साथ ही हल्द्वानी में रहता है अभी कुछ माह पूर्व ही मृतक के बच्चे अपने घर गंगोलीहाट गए हुए है। मृतक पुष्कर के एक लड़का एक लड़की है। वहीं मृतक के परिजनों को भी
सूचित कर दिया गया। वहीं दुकान स्वामी ने बताया कि धुलाई के लिए पानी की मोटर चला रखी थी तभी तार के उपर काउंटर रख दिया और यह हादसा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें