हल्द्वानी: श्मशान घाट निर्माण में निकला स्क्रैप कबाड़ी को बेचने का आरोप
हल्द्वानी। गौलापार स्थित कृषि मंडी कन्वर्टर में कोरोना संक्रमित मृतकों के लिए बनाए गए अस्थाई श्मशान घाट में निर्माण के दौरान बचे सामान को बेचने का मामला सामने आया है। इसमें नगर निगम के एक अधिकारी की भूमिका
पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मामला सुखिर्यों में आया तो कबाड़ी को बेचा गया सामान कृषि मंडी समिति को वापस कर दिया गया। अस्थाई श्मशान घाट में निर्माण में निकले स्क्रैप को बेचने पर मंडी समिति के सचिव विश्व विजय सिंह देव ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही है।
बता दें कि गौलापार में कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए अस्थाई श्मशान घाट का निर्माण किया गया था। श्मशान घाट निर्माण के दौरान काफी मात्रा में स्क्रैप
निकला था जिसे नगर निगम के एक अधिकारी की मिलीभगत से लाइन नंबर 8 के एक कबाड़ी को बेच दिया गया। मामला जब सुर्खियों में आया तो इसने तूल पकड़ लिया।
कांग्रेस नेता हेमंत साहू के संज्ञान में यह मामला जब संज्ञान में आया तो उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी नैनीताल को मेल के माध्यम से कर दी। उन्होंने सरकारी संपत्ति को चोरी कर बेचने का आरोप लगाया। जिस स्क्रैप को बेचा गया, उसका कहीं भी कोई विज्ञापन आदि तक नहीं निकाला गया। सरकारी संपत्ति को कबाड़ में बेचने के मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा, वैसे ही कबाड़ में बेचा गया सामान मंडी समिति की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। वहीं मंडी सचिव विश्व विजय सिंह देव का कहना है कि अस्थाई श्मशान घाट निर्माण के दौरान जो स्क्रैप निकला है वह मंडी समिति की संपत्ति है। अगर किसी ने इसे खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें