हल्द्वानी: शराब भट्टी का विरोध दूसरे दिन भी जारी ,सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। यहां देवलचौड़ में प्रस्तावित शराब भट्टी के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शराब की दुकान का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा। क्षेत्रवासियों ने गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान न खुलवाने की गुहार लगाई।
ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने कहा है कि वर्ष 2021-22 में आबकारी विभाग द्वारा नई शराब की दुकानों के लिए निविदाएं हुई हैं जिसमें देवलचौड़ क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप एक नई शराब की दुकान खुलने की जानकारी हुई है। कहा कि प्रस्तावित शराब की दुकान जिस स्थान पर खोली जा रही है उसके पास लगभग 100 मीटर की दूरी में प्राथमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं प्राईवेट विद्यालय है तथा उसी स्थान पर चौराहा होने के कारण आए दिन जाम भी लगा रहता है। उक्त स्थान पर शराब की दुकान खुलने से शराब खरीदने वाले तथा पीने वालों का तांता लगा रहेगा जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं पर तो बुरा असर पड़ेगा ही साथ ही चौराहे में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होगा। जिससे उक्त क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों में भारी आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से देवलचौड़ क्षेत्र में खुलने जा रही उक्त शराब की दुकान को अन्यत्र दूसरे स्थान पर खुलवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में पूर्व प्रधान भगीरथी देवी, प्रदीप नेगी, भवानी बिष्ट, अनीता सिंह, गीता मेलकानी, अनीता सिंह, तारा देवी, जया कर्नाटक, किरन माहरा, राधा पांडे, माया देवी, पूरन बिष्ट आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें