हल्द्वानी: शराब तस्करी का भंडाफोड़, टाटा सूमो में किच्छा की जा रही थी तस्करी
तीस पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार , हल्द्वानी से सस्ते दामों में अंग्रेजी शराब खरीद कर बेचते थे किच्छा उधम सिंह नगर
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ कर अवैध शराब से लदी टाटा सूमो समेत दो शराब तस्करों को दबोचा।
बनभूलपुरा पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास वाहन चैकिंग के दौरान टाटा सूमो से 30 पेटी अवैध शराब बरामद की है। बताया जा रहा कि हल्द्वानी शराब की दुकान से सस्ते दामों में खरीदकर यह शराब किच्छा बेचने को ले जाई जा रही थी। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने टाटा सूमो को सीज करते हुए दोनो तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थानाध्यक्ष मो. यूनुस व एसआई मनोज पांडे मय टीम के साथ रेलवे स्टेशन के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी पुलिस को एक टाटा सोमू संख्या यूके04एफ-2125 आती दिखाई दी। पुलिस ने पिकप को रोककर तलाशी ली तो उसे 9 पेटी रायल स्टेग, ब्लैक डॉग 2 पेटी, मैकडबल 7 पेटी, रायल चैलैंज 5 पेटी, 4 पेटी इमप्रियल ब्लू व 3 पेटी ब्लेडर प्राईड की बरामद हुई। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में वाहन में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम संतोष कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी इंकलेब ट्रान्जिट कैंप रूद्रपुर, व दूसरे ने सोनू पुत्र सईद अहमद निवासी माडल कालोनी रूद्रपुर बताया। उन्होंने बताया कि मार्च के माह में शराब सस्ती होने पर वह लोग भारी मात्रा में हल्द्वानी की एक दुकान से शराब खीरद कर किच्छा ले जा रहे थे ताकि वहां पर उसे महंगे दामों में बेच सके।
उन्होंने बताया कि उक्त शराब किच्छा स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेकेदार की है। जिसे ढोने के ऐवज में उन्हें 50 रूपये प्रति पेटी व तेल का खर्च दिया जाता है।
पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा सुमो को सीज करते हुए दोनो तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें