हल्द्वानी-लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
लॉक डाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करवाने में जुटा जिला पुलिस प्रशासन,
लॉक डाउन व धारा 144 के नियमों का उल्लंघन करने पर 425 वाहनों का चालान, 80 दुपहिया व चौपहिया वाहन सीज ,75 लोग पाबंद
नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के निर्देशन में लॉक डाउन तथा धारा 144 लागू
होने पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए जनपद में 425 वाहनों का चालान किया गया तथा 80 दुपहिया एंव चौपहिया वाहनों को लॉक डाउन तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर सीज किया गया।

जनपद नैनीताल अंतर्गत धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 15 अभियोग पंजीकृत करते हुए 75 लोगों को पाबंद किया गया तथा साथ ही 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 21 चालान किए गए।
कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर शासन द्वारा राज्य में लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करवाने हेतू पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ,सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ,एसडीएम विवेक राय सड़कों पर उतर कर क्षेत्रवासियों से लॉक डाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं लोगों से घरों से बेवजह बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।
इस दौरान एसएसपी ने बताया कि जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को लोक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा जनता को निर्धारित समय सुबह 7:00 से 10:00 के बीच आवश्यक खरीददारी करने एवं उसके उपरांत घरों से बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें