हल्द्वानी-लॉकडाउन उल्लंघन व नशा तस्करी में 901 अभियुक्तों की गिरफ्तारी
हल्द्वानी। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस द्वारा जहां प्रभावी कार्रवाई की जा रही है वहीं नशा तस्करों पर भी शिकंजा कसा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के निर्देशन में विगत 22 मार्च से 30 अप्रैल के बीच जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने पर कुल 340 अभियोग पंजीकृत किए गए जिनमें 755 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा धारा 188 भादवि के अंतर्गत बिना गिरफ्तारी के कुल 241 व्यक्तियों के चालान किए गए। तथा कोविड-19 के दृष्टिगत एवं लॉक डाउन में बाधा पहुंचाने एवं उल्लंघन करने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 3708 चालान करते हुए 17 लाख 34 हजार 950 रुपये शुल्क वसूला गया।
इधर नशे पर अंकुश की बात करें तो दौराने लॉकडाउन आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 124 अभियोग पंजीकृत किए गए जिनमें 129 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। बरामद माल में देसी शराब 483 बोतल ,शराब खाम 1161 बोतल ,अंग्रेजी शराब 224 बोतल ,बियर 169 बोतल जब्त की गई।
इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 16 अभियोग पंजीकृत कर 17 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जिनमें 105.29 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
कोरोना की इस जंग में अपराधियों के प्रति सख्ती के साथ ही आम गरीब असहाय जनता के प्रति पुलिस का मानवीय चेहरा भी उभरकर सामने आया है।
कोरोना योद्धा की भूमिका में पुलिस कर्मी जहां कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं वहीं गरीब असहाय जनों की मदद को भी तत्पर हैं, पुलिस द्वारा अब तक हजारों गरीब असहाय जनों की मदद के अलावा उन्हें राशन व भोजन सामग्री भी वितरित की जा चुकी है। इसके अलावा लॉकडाउन में जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाना, गंभीर मरीजों ,वृद्ध जनों को अस्पताल तक पहुंचाने समेत तमाम मानवता की मिसाल कायम करते पुलिसकर्मी नजर आ रहे है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि कोविड-19 को हराने के लिए नियमों का पालन एवं अनुशासन जरूरी है। पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य कर्मी व समस्त कोरोना वॉरियर्स 24 घंटे महामारी से निपटने के लिए जुटे हुए हैं।
उन्होंने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया कि गाइडलाइन का पालन करें तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें