हल्द्वानी: राईका मोतीनगर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम
पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आह्वान
हल्द्वानी। राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वन क्षेत्रधिकारी वन अनुसंधान संस्थान मदन सिंह बिष्ट ने छात्रों एवं उपस्थित अभिभावकों से पर्यावरण संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आवाहन किया। श्री बिष्ट ने इस अवसर पर ओषधीय पौधे कासनी, हरड़ और तेजपत्ता विद्यालय को भेंट किये। विशिष्ट अतिथि बायोटेक्नोलॉजी संस्थान के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ मनिंदर मोहन ने छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र की जानकारी दी एवं टिश्यू कल्चर के द्वारा नये पौधों की तकनीक के विषय में बताया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान ड्रामा, विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा विज्ञान के मॉडल प्रदर्शित किए गए।

आयोजित प्रतियोगिताओं में विज्ञान मॉडल में सचिन ऐरी प्रथम, गणेश कांडपाल द्वितीय एवं गौरव शाह तृतीय स्थान पर आए। विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में सूरज गंगवार प्रथम, किशन प्रसाद द्वितीय एवं अभयास कुमार तृतीय रहे। विज्ञान ड्रामा में भाष्कर चौबे, पंकज , जीवन, गोकुल, हेम पांडे सचिन ऐरी की टीम प्रथम रही। विजयी छात्रों को प्रधानाचार्य के०एन जोशी एवं मनिंदर मोहन द्वारा सम्मानित किया गया।
अंत में प्रधानाचार्य के०एन जोशी ने विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दी और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मदन गोस्वामी एवं कादंबरी पांडे ने किया। इस अवसर पर गिरीश जोशी, एन०सी० सी प्रभारी डा.सुरेश भट्ट के०डी तिवारी, नीलम भाकुनी , चंद्रपाल सिंह, धर्म सिंह, पुष्पा मेहता, दीपा खनका, ओमप्रकाश गौतम, कादंबरी पांडे, हरीश पांडे, मनीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें