हल्द्वानी: योगा पार्क को हरा भरा बनाएंगे युवा
एक साल के उजाड़ पड़े पार्क के बहुरने लगे दिन
हल्द्वानी। उजाड़ हो चुके योगा पार्क के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। पार्क के सौन्दर्यीकरण और उसे हरा भरा बनाने का जिम्मा टीम हीरानगर ने उठाया है।
बता दें कि एक साल से योग पार्क उजाड़ अवस्था में है। योगा पार्क को हरा-भरा बनाने के लिए टीम हीरानगर अब उसकी दशा को सुधरने में जुट गई है। रोजाना सुबह से ही युवाओं की टीम योगा पार्क की साफ-सफाई में जुट रही है। युवाओं की टीम पार्क को पुराने रंग में लाने के लिए श्रमदान कर रही है। पार्क में रंग बिरंगे फूल लगाने के साथ ही उसकी सिंचाई भी की जा रही है। साथ ही पार्क में पेंटिंग आदि का काम भी पूरे जोर शोर से चल रहा है।

यहां पर बता दें कि योगा पार्क में कोरोना काल के दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने टैंट लगा दिए थे जिसके बाद पार्क बदहाल हो गया। जब पार्कों को खोलने की अनुमित मिली तो लोगों ने पार्क की सफाई और जीर्णोदार के लिए पार्षद से अनुरोध किया। लेकिन पार्षद ने पार्क की सफाई और जीर्णोदार की पहल नहीं की। जिसके बाद टीम हीरानगर ने पार्क के सौन्दर्यीकरण और उसके जीर्णोदार का जिम्मा उठा लिया। अब टीम हीरानगर पार्क की दशा सुधरने की कवायद में जुट गई है। धीरे धीरे पार्क की रौनक
लौट रही और लोगों भी यहां पर सुबह और शाम के समय घूमने के लिए आने लगे हैं। टीम हीरानगर ने लोगों से भी पार्क की सफाई और उसके रख रखाव में सहयोग देने की अपील की है।
पार्क के सौन्दर्यीकरण में शैलेन्द्र सिंह दानू, रविंद्र बिष्ट, चंद्रशेखर परगांई, ललित परगांई, अक्षत पाठक, हिमांशु सनवाल, बिट्टन, दीपेश हिंदवान, शोभा लोहनी, जयश्री हिंदवान, संजय त्यागी, दीपक आर्य, सौरभ जोशी आदि पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें