हल्द्वानी: युवक ने गौला नदी में लगाई छलांग, मौत
:युवक ने गौला पुल से कूदकर दी जान
:एक माह पूर्व ही मृतक युवक का हुआ था प्रेम विवाह
:बताया जा रहा है पति-पत्नी के बीच में रोजाना होती थी कलह
:घटना से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
हल्द्वानी (दीपक भंडारी)। गृह कलेश के चलते एक युवक ने गौलापुल से कूद कर अपनी जान दे दी। युवक को पुल से नीचे कूदते देख लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बनभूलपुरा पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि युवक का एक माह पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। रोजाना कहासुनी के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रविवार को हल्द्वानी गौलापार बाईपास स्थित गौला पुल से सायं करीब साढ़े चार बजे एक युवक कूद गया। युवक पुल से कूदते देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष मोहम्मद युनूस टीम के साथ मौके पर पहुंच और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर युवक की शिनाख्त 20 वर्षीय विक्की सोलंकी पुत्र बल्लू सोलंकी निवासी जवाहर नगर के रूप में हुई। घटना की सूचना पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों कर दी। हादसे की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुच गये। इधर मृतक के बडे भाई रजत ने बताया कि विक्की का एक वर्ष पूर्व ही प्रेम विवाह हुआ था। जिसके बाद रोजाना ही कहासुनी होती थी। लेकिन बीते दिवस किसी बात को लेकर पति-पत्नी से ज्यादा ही अनबन हुई थी। जिसके बाद वह काफी परेशान रहने लगा।

बताया जा रहा कि मृतक पिछले माह से ही केमू स्टेशन के पास एक एल्यूमिनियम की दुकान में काम कर रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें