हल्द्वानी: यहां बने 15 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन, बरतें सावधानी
हल्द्वानी। शहर में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। रोजाना ही दर्जनभर से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने आम जनता की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रहने वालों को ताकीद की गई है कि वह किसी भी सूरत में घर से बाहर ना निकलें और कोविड नियमों का पालन करें।
गुरुवार को प्रशासन ने कई क्षेत्रों में मरीजों की तादात में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए गिरिजा विहार रायल इनक्लेव कमलुवागांजा नर सिंह तल्ला में मंदिर के आस-पास के क्षेत्र, अभिवादन कालोनी फूलचैड़ गली, गिरिजा विहार फेज-6 के पास शास्त्री फार्म के निकट छोटी भट्ट कालोनी, पीपल पोखरा
नं. 1 में एसवीएम स्कूल, अमलतास कालोनी, देवला तल्ला, गणेश नगर रामड़ी जसुवा कठघरिया, ग्राम सीतापुर, ग्राम मदनपुर, ग्राम टान खववाल में लिंक रोड से लगे निजी रास्ता, ग्राम उमेदपुर नं. 1 के निजी रास्ते, ग्राम धरमगढ़ में गांव की सड़क, कटान नयागांव में गांव की सड़क के 100 मीटर के दायरे को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके अलावा गौरापड़ाव-अुर्जनपुर मार्ग और गौलापार का सुंदरपुर रैक्वाल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। नए बनाए गए कंटेंनमेंट जोन में सैंपलिंग की गइ है। परिणामों के बाद ही इन क्षेत्रों में छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़िए
गर्मी का सीजन शुरू होते ही पेयजल संकट गहराया
हल्द्वानी। गर्मी का सीजन शुरू होते ही भाबर में पानी का संकट गहराने लगा है। लोग पानी की तलाश में भटक रहे हैं। शहर के तल्ली हल्द्वानी को हाल भी
कमोवेश कुछ ऐसा ही है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है जिस कारण से लोगों के सब्र का बांध भी अब टूटने लगा है। लोगों की परेशानी को देखते हुए वार्ड पार्षद मनोज जोशी ने जल संस्थान को पांच दिन
की मोहल्लत देते हुए व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है। हालांकि पेयजल समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों के लिए टैंकर की व्यवस्था भी की गई है लेकिन यह भी उफंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। पार्षद जोशी ने बताया कि वार्ड के प्रगति विहार, दुर्गा विहार, नागेश्वर कालोनी, शक्ति विहार में रह रही तकरीबन चार सौ की आबादी पानी को भटक रही है। उन्होंने
बताया कि पूरे वार्ड में लटूरिया आश्रम वाले ट्यूबवैल से ही पानी की सप्लाई होती है लेकिन ट्यूबवैल में खराबी आने की वजह से पूरे क्षेत्र की पेयजल सप्लाई ठप हो गई। उन्होंने जल संस्थान के अध्किारियों को पांच दिन में व्यवस्था को सुधरने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें