हल्द्वानी:- मोटाहल्दू ,बौड़खत्ता-खमारीखत्ता में हाथियों का तांडव , दहशत में ग्रामीण
हल्द्वानी। जंगली हाथियों के झुंड ने बीती रात तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी रेंज अंतर्गत मोटाहल्दू तथा तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज अंतर्गत बौडखत्ता व खमारी खत्ता में जमकर तांडव मचाया।
मोटाहल्दू के पदमपुर देवलिया ग्राम सभा में जहां ग्रामीणों की धान व गन्ने की कई बीघा फसल रौंदकर नष्ट कर दी वहीं बौड़खत्ता व खमारीखत्ता में आधा दर्जन से अधिक आवासीय झोपड़ियों को तहस-नहस कर दिया तथा घरों में रखा हुआ राशन व अन्य सामान भी बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक डौली रेंज में बसे बौडखत्ता व खमारी खत्ता में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाते हुए करीब आधा दर्जन आवासीय झोपडिय़ों को तहस नहस कर राशन पानी बर्बाद कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीती रात हाथियों के झुंड ने डौली रेंज के जंगल में बसे खमारीखत्ता निवासी ग्रामीण दीवान सिंह, प्रेम राम, चंदन सिंह, सुरेश सिंह व बौडखत्ता निवासी किशन सिंह व कुंदन सिंह निवासी के झोपडिय़ों को रौंदकर नष्ट कर दिया। हाथियों ने ग्रामीणों के राशन व रोजमर्रा के सामान को भी तहस नहस कर दिया। इस दौरान वहा ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने भागकर अपनी व परिजनों की जान बचाई और शोर मचाकर हाथियों को भगाया। हाथियों के दहशत से ग्रामीण पूरी रात सो नही पाए।
मंगलवार की दोपहर को विधायक नवीन दुम्का व डौलीरेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के निर्देश दिए। जिसपर रेंजर अनिल जोशी के नेतृत्व में वन कर्मियों द्वारा हाथियों के आवागमन के रास्तों में खाई खोदने, वहां पर सेंसर युक्त साइरन लगाने के साथ ही क्षेत्र में रात्री गश्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
इधर मोटाहल्दू अंतर्गत पदमपुर देवलिया के ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने जंगली हाथियों से ग्रामीणों की फसल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने तथा पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें