हल्द्वानी- मिस एंड मिसेज कुमाऊं-2020 का भव्य स्वागत
मिस एन्ड मिसेज कुमाऊं-2020 का हुआ सम्मान
हल्द्वानी। पंखुड़ियां सांस्कृतिक पर्यावरण एवम् दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में हल्दूचौड़ के एक निजी बारात घर में आयोजित पंखुड़िया-2020 (सीजन-10) सांस्कृतिक महोत्सव में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में
मिस एन्ड मिसेज कुमाऊं-2020 की विजेताओ को पुरुस्कृत किया गया।
यहाँ मिस कुमाऊं-2020 विनर-स्वास्तिका रावत, प्रथम रनर अप-वर्षा सूर्या व द्वितीय रनर अप-विदिशा भारद्वाज बनी।
कार्यक्रम की निर्णायक-चंद्रा नेगी, हर्षिका लोशाली, ज्योति गैड़ा व सुम्बुल चौधरी थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता-पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित बिष्ट ने की
संचालन-रिम्पी बिष्ट व दीप्ति जोशी ने किया।
इस अवसर पर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद, भुवन प्रसाद, पारस कांडपाल, सुमित बिष्ट, पुष्पेन्द्र चंचल व सोनी मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज से शमां बांध दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ चैंपियन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश पाल ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से प्रतिभागी अपनी पहचान भी बना सकते हैं तथा कार्यक्रमों से सांस्कृतिक व सामाजिक विकास होता है।
यहाँ संस्था द्वारा हर प्रतिभागी का थर्मल स्कैनर द्वारा जाँच की गयी तथा उन्हें सेनेटाइजर बांटा गया।
इस दौरान कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए समाजसेविका आशा शुक्ला व योगा दिवस व कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर के आरम्भ दुमका को सम्मानित किया गया
इस दौरान एक नई दिशा संस्थाध्यक्ष विजय पाल, नागेश दुबे, आशीष दुमका, विशाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, कौस्तुभ चन्दोला, मीना अंडोला, हरेन्द्र असगोला, मुस्कान बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, राहुल बिष्ट, विनोद नैलवाल, डॉली अग्रवाल, मोनिका पांडे, बबिता बिष्ट, अक्षय कफलटिया, विपिन पांडे, पुष्पेन्द्र चंचल, प्रिया रंधावा, अजंलि मिश्रा व सोनू निगम उपस्थित थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें