हल्द्वानी-मिसाल बनी मोटाहल्दू की यह महिला ग्राम प्रधान
हल्द्वानी। उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ जनप्रतिनिधि समय-समय पर जनसेवा-विकास के कार्यों को लेकर मिसाल कायम करते हुए आ रहे हैं। ऐसी ही मिसाल कायम की है यहां नैनीताल जनपद के मोटाहल्दू अंतर्गत जयपुर-खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने।
ग्रामसभा जयपुर खीमा के मुख्य मार्ग पर ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने एक अभिनव पहल की है। उन्होंने अपने खर्चे से पंचायत के लगभग डेढ किमी मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं। शनिवार शाम इन लाइटों का उन्होंने बटन दबा कर श्रीगणेश किया।

ग्राम प्रधान सीमा पाठक व समाजसेवी कीर्ति पाठक ने बताया कि इन लाइटों पर आने वाला खर्च वे स्वयं उठा ही रहे हैं। इन लाइटों का बिल भी वे अपनी जेब से भरेंगें। सीमा पाठक ने बताया कि आने वाले समय में पंचायत को अपने आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए वे कई योजनाएं शुरू करने जा रहे हैं। ताकि पंचायत के कई खर्चों के लिए एक फंड बनाया जा सके। उन्होंने बताया अभी तो सिर्फ मुख्य मार्ग पर ही स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। अगले चरणो में पूरी पंचायत में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। उनकी इस पहल की चौतरफा सराहना हो रही है
पंचायत के लोगों ने उनका तहे दिल से आभार जताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें




दतिया धाम: मां बगलामुखी महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब