हल्द्वानी: मकान बेचने के नाम पर महिला से लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
मकान बेचने के नाम पर 9.77 लाख हड़पने का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
हल्द्वानी (दीपक भंडारी)। मकान बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गौलापार किशननगरी
खेड़ा निवासी नीमा देवी पत्नी कमल सिंह मेहता ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि 19 जनवरी 2018 को उसने गली नंबर तीन जगदंबानगर निवासी रंजीत मौर्या से एक मकान का सौदा साढ़े तेरह लाख रुपये में किया था। इस दौरान बयाने के तौर पर उसके द्वारा रंजीत को पांच लाख रुपये की रकम भी अदा की गई। इस पर रंजीत ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी और दो पुत्रों विनोद व नकुल मौर्या के साथ एक लिखित इकरारनामा भी दिया गया। जिसके बाद रंजीत ने कहा कि उसके पुत्र का विवाह होने के बाद अप्रैल माह में ही वह मकान दे सकेगा। पीड़ित महिला नीमा ने बताया अक्टूबर 2018 तक रंजीत और उसके परिवारवालों ने 9.77 लाख रुपये की रकम वसूल ली। लेकिन मकान का कब्जा देने को लेकर टालमटोल करते रहे। आरोप है कि रंजीत मौर्य ने उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की लेकिन जांच में शिकायत झूठी निकली। जिसके बाद तय किया गया कि 3.37 लाख देकर मकान पर कब्जा दिया जाएगा। बताया गया कि बीते 21 नवंबर को वह बाकी रकम लेकर रंजीत के घर पहुंची तो उसे मकान में कब्जा देने से इंकार कर दिया गया। इसके साथ ही पहले दी जा चुकी रकम को वापस करने को कहा गया तो रंजीत ने रकम देने से साफ मना कर दिया। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
:पांचवें दिन 230 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई कोविडशिल्ड
हल्द्वानी। कोरोना वैक्सीनेशन के पांचवे दिन शुक्रवार को जिले में 230 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड लगाई गई। इनमें राजकीय मेडिकल कालेज में 80, महिला चिकित्सालय में 60 और बीडी पांडे अस्पताल
नैनीताल में 90 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा। राजकीय मेडिकल कालेज में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 80 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा, चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी, डा. एसआर सक्सेना, डा. साधना अवस्थी, डा. दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें