हल्द्वानी: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों-तीर्थों में लगाई आस्था की डुबकी
हल्द्वानी। गुरुवार को मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं ने तीर्थों और पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई फिर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। इसी के साथ रानीबाग में दो सौ से अधिक बच्चों का उपनयन संस्कार हुआ। सरयू पार के लोगों ने आस पड़ोस और ईष्ट मित्रों को घुघुते की माला बांटी। बच्चों ने सुबह ही स्नान कर घुघुते की माला पहनकर कौवा को बुलाकर घुघुते का भोग लगाया हालांकि इस बार बर्ड फ्लू के डर से लोगों ने पक्षियों से दूरी बनाना ही उचित समझा। श्रद्धालुओं ने तिल के लड्डू, खिचड़ी, वस्त्र आदि का दान भी किया। यहां रानीबाग स्थित गागीं नदी के संगम में लोगों ने किया। वहीं मकर संक्रांति पर्व पर कालीचीड़, बेलवा, शीतलाहाट, पिपलेश्वर महादेव, कालू सिद्ध, काल भैरव, हनुमान मंदिर, गौजाजाली स्थित संतोषी माता मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
रानीबाग में दो सी से अधिक बच्चों का उपनयन संस्कार हुआ। लोगों ने बताया की कोरोना काले के चलते तमाम धार्मिक कार्य अधूरे रह गए थे लेकिन अब उत्तरायणी पर शुभ कार्य करने का मौका मिला है। कई स्थानों पर स्टाल लगाकर माघ खिचड़ी का भोग भी कराया गया उधर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ के चलते रानीबाग से लेकर गुलाब घाटी तक दिन भर जाम लगता रहा। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें