हल्द्वानी: भगीरथ हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
निशाहदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी फंटीनुमा टुकड़ा भी बरामद
हल्द्वानी। बीते दिनों शहर के कलावती चौराहे के पास हुई युवा कारोबारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पवन लाल को पुलिस ने वर्कशाॅप लाईन भोटिया पड़ाव गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी फंटीनुमा टुकड़ा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। बता दें कि 26 मार्च को रात भगीरथ सुयाल निवासी मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड कालावती कालोनी में आटो रिपेयरिंग की दुकान है। जब रात्रि वह दुकान बंद कर घर को जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने उस पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल धनेला को बीते 30 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पवन लाल फरार चल रहा था। पुलिस की लगातार दबिश के बाद पुलिस ने आज शनिवार को मुख्य आरोपी पवन पाल पुत्र संजय सिंह पाल निवासी विकासपुरी गली न. 1 मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी को वर्कशाॅप लाईन भोटिया पड़ाव से दबोच लिया। पकडे़ गए मुख्य आरोपी पवन लाल की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना लाठी ; फंटीनुमा टुकड़ा भी बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
धू-धूकर जल उठी 22 बीघा गेंहू की फसल
हल्द्वानी। गेंहू की फसल में लगी आग ने धू-धू कर 22 बीघा खेतों में खड़ी फसल को चंद मिनटों में जलाकर स्वाह कर दिया। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया और आग ने पूरी फसल नष्ट कर दी। घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। बता दें कि हल्द्वानी के घुनी नंबर दो गांव में बहादुर सिंह बिष्ट के खेत में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकाराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना से
आस-पास के क्षेत्रों में हड़कप मच गया। सभी लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े। आग की सूचना पर बहादुर सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुचें। किसी ने ट्रैक्टर चला
कर फायर लाइन बनाई , किसी से पानी से भरा टैंकर जलती हुई फसल पर उड़ेलने का काम किया। लेकिन इसके बावजूद आग ने चंद मिनटों पर ही 22 बीघा खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलाकर स्वाह कर दी। चंद मिनटों में 22 बीघा खेत में
गेंहू की फसल नष्ट होने से बहादुर सिंह बिष्ट और उनके परिवार में मायूसी छा गई। बताया जा रहा कि अगर लोगों की मदद से समय से आग पर काबू नहीं पाया तो शायद आग बेकाबू हो जाती और 22 बीघा के आस-पास और गांव की खड़ी फसल भी स्वाह हो सकती थी। स्थानीय लोगो ने बिना प्रसाशन की मदद से ही अपने ट्रेक्टर ओर पानी के टैंकरों से आग बुझाने का काम किया। घटना की सूचना
प्रशासन को दे दी गयी है, हालांकि कोई मौके पर नही पहुंचा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें