हल्द्वानी: ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता संपन्न
दो चरणों में आयोजित हुई प्रतियोगिता
हल्द्वानी। ब्लाक संसाधन केंद्र धौला खेड़ा में ब्लॉक स्तरीय मैथस विजार्ड एवं स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता हरेंद्र कुमार मिश्रा ब्लाक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान हल्द्वानी के दिशा-निर्देशों में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर प्राथमिक स्तर मैथ विजार्ड में जितेंद्र कश्यप राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठघरिया संकुल गुनुपुर जीवानंद प्रथम स्थान, हिमानी राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुर संकुल खेड़ा द्धितीय स्थान जगदीश राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा संकुल खेड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक स्तर पर स्पेलिंग जीनियस में सुनैना राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या राजपुरा प्रथम स्थान, दीपक सनवाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमृत आश्रम द्वितीय स्थान, आयशा राजकीय प्राथमिक विद्यालय काठगोदाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर स्तर की प्रतियोगिता में मैच विजार्ड में योगेश लोधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर मल्ला प्रथम स्थान, युगल नगदली राजकीय उच्च प्राइमरी विद्यालय हिम्मतपुर मल्ला द्वितीय स्थान, एवं विवेक कोटलिया राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाड् खेड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
सभी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वह ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा विकास खंड स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागीता प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

आज के इस कार्यक्रम में डिकर सिंह पडियार,भुवन गुणवन्त, मनोज कुमार, अनुपमा बमेठा, डॉक्टर बीमा गुप्ता ,शकील अहमद, आशीष बिष्ट,विकास जायसवाल ,प्रदीप जायसवात, मंजू पन्त, जानकी अधिकारी, भावना पाण्डे, सूर्य प्रकाश पलडिया,आशीश वि०ट ,चन्दन पडियार, मदन वर्थवाल, किरण कांडपाल, मनीषा जोशी, बीना खुल्बे , प्रभा मिश्रा,गीता जन्तवात, उषा जोशी, आंसू शाही, कुसुमलता मुरारी, रेखा उप्रेती, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, ममता खन्नू, पार्वती जोशी, हेमा पांडे, गीता बसेरा, हेमलता बोरा, हेमलता जोशी, भागीरथी पांडे, प्रेमा सेल, गीता आर्य, फराह खान , रेखा परगाई, सरिता हरबोला ,मंजू कोटली वंदना चौधरी, मुकेश फुलारा ,पूरन बिष्ट ,महेंद्र बिष्ट, विजय कुमार गुरूरानी, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया|
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें