हल्द्वानी- पुलिस ने 106 ग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा
:-बनभूलपुरा पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने 106 ग्राम चरस के साथ नशे के सौदागर को दबोचा।
रविवार को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक को जांच है तो रोका तलाशी के दौरान आरोपी के पास 106 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद शमी निवासी इंदिरानगर बताया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि चरस गांधीनगर से लेकर आता है पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।
इस दौरान थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि अभियुक्त दो बार पूर्व में जेल जा चुका है । उन्होंने कहा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
टीम में उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कांस्टेबल मुन्ना कांस्टेबल छोटे आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें