हल्द्वानी: बीड़ी की चिंगारी से तीन मजदूरों के आशियाने खाक
हल्द्वानी। बीड़ी की एक चिंगारी से लगी आग ने तीन मजदूरों के आशियाने को जलाकर खाक कर दिया। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान व नगदी जलकर स्वाह हो गई। सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार काठगोदाम निर्मला कांवेंट स्कूल के समीप सीमा व उसके पुत्रों अनुज, जैकी तथा तीसरी झोपड़ी वीरू नामक व्यक्ति की थी। बताया जा रहा कि रोजाना मेहनत मजदूरी कर यह अपने परिवार का पालन करते है।
रविवार की सुबह अचानक एक बीड़ी की चिंगारी ने दो झोपड़ियों को जला कर राख कर दिया। झोपड़ियों में लगी आग को देखते ही आस-पास के लोगो ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर चंद मिनटों में दोनों झोपड़ियों को जलाकर खाक कर दिया। जिससे झोपड़ियों में रखा हजारों का सामान जलकर स्वाह हो गया। इस अगनिकांड से झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान सहित दस हजार की नगदी व एलईडी समेत अन्य सामान स्वाहा हुआ है।
जबकि तीसरी झोपड़ी वीरू की थी और उसमें सात हजार की नगदी समेत अन्य सामान खाक हुआ है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर हाल बुरा है। सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें