हल्द्वानी: बाइक सवार युवकों ने रिटायर कर्मी को मारी टक्कर, 50 हजार की नगदी लेकर फरार
हल्द्वानी। दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने रिटायर कर्मचारी को टक्कर मारकर उससे 50 हजार को नगदी लेकर फरार हो गए। रिटायर कर्मचारी कुछ समझ पाता तब तक वह फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आस -पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार मल्ला गोरखपुर निवासी रिटायर कर्मचारी हेम चंद्र सनवाल सोमवार की दोपहर में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुंचे और बैंक से 50 हजार की नगदी लेकर ही पैदल घर को जाने लगे। पीछे से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से रिटायर कर्मचारी हेम चन्द्र सनवाल को टक्कर मारी और यह नीचे गिर गए। बताया जा रहा कि बाइक सवार युवकों द्वारा उनको सहारा देने के बहाने से युवकों ने उनकी जेब में रखे 50 हजार की नगदी लेकर चंपत हो गए, और वह जब तक कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार युवक फरार हो चुके थे।
उन्होंने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और आस-पास लगे दर्जन भर से अधिक सीसीटीवी कैमर खंगालने शुरू कर दिए।
इधर एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बाइक सवार युवकों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है साथ ही आस-पास लगे दर्जन भर से अधिक सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है, और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
हल्द्वानी। सिंचाई विभाग के पंजीकृत ठेकेदारों ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर विभाग द्वारा बनवाई गयी गूलों के भुगतान की गुहार लगाई है। ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा है कि विभाग की ओर से एआईवीपी मद में गूलों का निर्माण कराया गया जिसमें विभाग ने ठेकेदारों को आश्वासन दिया था कि शीघ्र से शीघ्र गूलों का निर्माण हो जाने के उपरांत फरवरी 2021 तक ठेकेदारों का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन अप्रैल माह यानि कि अभी तक जबकि वित्तीय वर्ष भी समाप्त हो चुका है ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते ठेकेदारों के सामने आर्थिक तंगी का
संकट खड़ा हो गया है। ठेकेदारों ने मुख्य अभियंता से शीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में ठेकेदार वैलपफेयर एसोसिएशन के संरक्षक रेवाधर बृजवासी, अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, उपाध्यक्ष देवीदत्त सनवाल, सचिव प्रदीप पढालनी, कोषाध्यक्ष खिमेश पनेरू समेत कई ठेकेदार थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें