हल्द्वानी- बथुआ का पौधा हुआ 18.3 फीट ऊंचा, वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए टीम गठित
बथुआ का पौधा हुआ 18.3 फीट ऊंचा, उद्यान विभाग ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए की टीम गठित
हल्द्वानी। यहां एक ग्रामीण के घर में बथुआ के पौंध की ऊंचाई 18 फीट से अधिक हो गई। सूचना पर पहुंचें उद्यान विभाग के अधिकारियों ने इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया है।
कोटाबाग विकासखंड के ग्रामसभा बजूनियाहल्दु निवासी लीलाधर जोशी ने अपने घर में बथुआ की पौध लगाई थी। जिसकी ऊंचाई 18 फुट से अधिक हो गई। लीलाधर जोशी ने इस संदर्भ में उद्यान विभाग को लिखित रूप से सूचित किया। उद्यान विभाग द्वारा बथुआ की पौध का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें पौध की लंबाई 18 फीट 3 इंच सत्यापित की गई। स्थलीय निरीक्षण में इस प्रकार की 7 पौध पाई गए।

उद्यान विभाग द्वारा गठित टीम में जी एस बिष्ट ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक कोटाबाग एवं श्याम लाल सहायक विभाग अधिकारी कोटाबाग सम्मिलित रहे। टीम के सदस्यों ने बताया कि बथुआ की आज की यह लंबाई एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। शीघ्र ही इसे गिनीज बुक में दर्ज किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इधर बथुआ की इतनी ऊंची पहुंच देखकर गांव में सभी लोग आश्चर्यचकित हैं बथुआ को देखने के लिए ग्रामीणों का भारी तांता लगा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें