हल्द्वानी: फेसबुक पर आत्महत्या की बात लिखकर लापता हुआ युवक
हल्द्वानी(दीपक भंडारी)। प्यार के मामले में कहावत है कि ‘प्यार अंधा होता है’ और यह भी ‘प्यार किया तो डरना क्या’। यहां तो एक मामले में दोनों कहावत चरितार्थ हो गयीं। बेरीपड़ाव के एक स्कूल में काम करने वाले युवक को स्कूल संचालक की विधवा बेटी से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इसकी भनक महिला के परिवार को लगी तो उन्होने ऐतराज़ जताया , युवक इस बात से इतना घबराया कि उसने फेसबुक पर आत्महत्या करने की बात लिखी और लापता हो गया। मोटाहल्दू दुर्गादत्त निवासी युवक जगदीश भट्ट ने अपनी फेसबुक वाॅल पर लिखा कि वे बेरीपड़ाव के एक स्कूल में काम करता था। जहां पर स्कूल संचालक की विधवा बेटी से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने हीरानगर हल्द्वानी स्थित उत्थान मंच के गोल्ज्यू मंदिर में विवाह रचा लिया।
इस विवाह का पंजीकरण रजिस्ट्रार आफिस में भी कराया है। इसके बाद महिला अपने परिवार के साथ रहने लगी। परिवार को शादी की भनक लगी तो उन्होने इसकी रिपोर्ट पुलिस में करा दी। बताया जा रहा है कि चौकी में उस पर शादी तोड़ने का दबाव बनाया गया। इससे परेशान होकर जगदीश ने फेसबुक पर आत्महत्या की बात लिखी और खुद लापता हो गया है। युवक ने आत्महत्या के लिए महिला के परिवार को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें