हल्द्वानी: फायरिंग मामले में फरार दोनों भाई चढ़े पुलिस के हत्थे
फायरिंग मामले में फरार दोनो भाई चढ़े पुलिस के हत्थे
जिला छोड़कर जाने के फिराक में थे, मंडी बाईपास के पास से तमंचे के साथ हुए दोनो आरोपी भाई गिरफ्तार
हल्द्वानी। वैलेजली लॉज में गर्लफ्रेंड को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दोनो भाईयों को मंडी बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना के वक्त प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया। बताया जा रहा कि दोनों आरोपी जिला छोड़कर कहीं जाने के फिराक में थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
बता दें कि वैलेजली लॉज निवासी विनय सागर रुद्रपुर सिडकुल स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। उसके मोहल्ले में रहने वाले सत्यम की प्रेमिका पर ठंडी सड़क पर किसी ने कमेंट कर दिया था। इस बीच किसी ने सत्यम से कहा कि टिप्पणी करने वाला युवक विनय था। जिसके बाद सत्यम ने फोन कर विनय को घर से बाहर मिलने को बुलाया। जहां दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद शुभम शर्मा व उसका भाई सत्यम शर्मा के साथ विनय के घर के बाहर पहुंचा और विनय के साथ गाली गलौज करते हुए तमंचे से हवाई फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पफायरिंग, मारपीट व धमकाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने मंडी बाईपास के पास से दोनों आरोपी भाईयों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि दोनो भाई मंडी बाईपास से रूद्रपुर और उसके बाद
कहीं बाहर जाने के फिराक में थे। पुलिस ने दोनो आरोपी भाईयों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
सफलता मिलने वाली टीम में एसआई कविन्द्र शर्मा, एसओजी के कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कुंदन कठायत शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें