हल्द्वानी: प्रशासन ने निर्धारित की सब्जियों की मूल्य दरें- पढ़िए रेट लिस्ट
हल्द्वानी। कोरोनाकाल में कालाबाजारी जोरों पर है। पैसों के लिए कालाबाजारी करने वालों ने मानवता को भी ताक पर रख दिया है। दवाई से लेकर सब्जी के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के बाद प्रशासन ने कालाबाजारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। प्रशासन ने सब्जी के दाम तय कर दिए हैं। साथ ही
चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी तय मूल्य से अध्कि दाम वसूल किए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बता दें कि कोरोना की वजह से लागू किए गए कोविड कर्फ्यू में मुनापफाखोरी चरम पर पहुंच गई है। खासकर सब्जी के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी ने गरीबों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। उनके लिए दो वक्त की सब्जी जुटाना तक भारी पड़ रहा है। सब्जी के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी की शिकायत के बाद प्रशासन भी एक्शन में आ गया। प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई भी सब्जी विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक में सब्जी बेचता हुआ पाया गया या इसकी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने 9411102121 और 9458318888 नंबर भी सार्वजनिक किए हैं।
इंसेटः-
सब्जी के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी की शिकायत मिलने के बाद सब्जी के दाम निर्धरित कर दिए गए हैं। अगर कोई भी सब्जी विक्रेता निर्धरित मूल्य से अधिक में सब्जी बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं। अगर कहीं पर भी कोई सब्जी विक्रेता निर्धारित मूल्य से अध्कि मं सब्जी बेचता हुआ पाया गया तो इन नंबरों पर शिकायत की जा सकती है।
विवेक राय, एसडीएम
इंसेटः-
प्रशासन द्वारा निर्धरित की गई रेटलिस्ट
आलूः 12-15 रुपए
बीनः 30-35 रुपए
भिंडीः 20-25 रुपए
अदरकः 50-55 रुपए
नीबूः 80-90 रुपए
प्याजः 12-14 रुपए
लौकीः 10-14 रुपए
मटरः 49-50 रुपए
शिमला मिर्चः 12-15 रुपए
करेला और खीराः 15-20 रुपए
कद्दू और बैंगनः 12-15 रुपए
तुरईः 25-30 रुपए
इंसेटः-
प्रशासन ने जो मूल्य निर्धरित किया है, वह थोक मंडी के हैं। जिसमें मंडी टैक्स, किराया भाड़ा व अन्य खर्च भी आता है। इसमें फुटकर व्यापारियों का
मेहनताना भी जोड़ा जाए ताकि वह भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। जो दाम निर्धरित किए गए हैं वह काफी
कम हैं।
सुलेमान खान, महासचिव-पफुटकर व्यापारी जनकल्याण समिति


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें