हल्द्वानी: पोर्न साइड में अपलोड कर दी युवती की अश्लील वीडियो, मामला दर्ज
पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश की शुरू
हल्द्वानी । एक युवती के परिचत युवक ने युवती को बदनाम करने नियत से अश्लील वीडियो पोर्न साईड में अपलोड करने का मामला प्रकाश में आया है।
जिसके बाद पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला चोरगलिया क्षेत्र का बताया जा रहा है।
बता दे कि तीन साल पूर्व युवती पड़ोस में किराए पर रहे एक युवक के संपर्क में आई थी। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनो के बीच का प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने युवती को समझाबुझाकर अलग कर दिया।
बताया जा रहा कि बीते दिन युवती के भाई के दोस्तों ने एक पोर्न साइट पर उसका अश्लील विडियों देखा और जानकारी दी। युवती के भाई ने तहरीर देते हुए कहा कि अज्ञात शख्स द्वारा उसकी बहिन की अश्लील वीडियो अपलोड की गई हैं। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान है। इससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी खराब हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वीडियो अपलोड करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष संजय जोशी का कहना है कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें