हल्द्वानी: पूर्व छात्र-शिक्षक मिलन समारोह आयोजित
हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित एचएन इंटर कालेज में शनिवार को पूर्व छात्र-शिक्षक मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता खजान पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य डा. एनएस नेगी मौजूद रहे। कार्यक्रम में माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं मां की वंदना गीत प्रस्तुत कर शुभारंभ किया गया। जिसमें पूर्व छात्रों ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस सामंत ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय के विकास हेतु एवं अंग्रेजी माध्यम से विद्यालय को संचालित करने की योजना विस्तार से प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसी सत्र से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी। वहीं राजेश गुप्ता ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय के विकास की योजना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डीसी जोशी व संचालन विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार जोशी द्वारा की गई। इधर पूर्व छात्र पार्षद मधुकर क्षोत्रिय ने 21 हजार रुपये, पार्षद मुकेश बिष्ट ने 11 सौ रुपये, हिमांशु जोशी व विवेक कश्यप ने 5 हजार पांच हजार, विद्यालय को प्रदान किए।
इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष उमेश बिनवाल, दिनेश, डा. दीपक मेर, पवन कार्की, दीपक पांडे, जहीर अंसारी, राजीव जायसवाल, गौरव पांडे, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, बलराम प्रसाद, एसपी सिंह, त्रिलोचन परगांई, विरेन्द्र शाही, राजेन्द्र प्रसाद, गीतांजलि नौटियाल, मीनाक्षी रावत, गोकुल चैहान सहित विद्यालय के शिक्षक व स्टाफ मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें