हल्द्वानी: सुरेश सिंह डसीला नवीं बार बने अध्यक्ष
कुमाऊं मोटर्स ओनर्स यूनियन के चुनाव संपन्न
हल्द्वानी। कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन की एक बैठक शनिवार को कार्यकारी अध्यक्ष पूरन सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में काठगोदाम स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें निर्धारित एजेंडे के अनुसार प्रस्ताव पारित करते हुए सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ।
बैठक में मौजूद संस्था के संचालकों द्वारा नवीं बार सर्वसम्मति से सुरेश सिंह डसीला को अध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा। जिसके बाद संस्था के अधिशासी निदेशक पर हिम्मत सिंह नयाल के पिछले कार्यकाल को देखते हुए उन्हें पुनः तीसरी बार संस्था का अधिशासी निदेशक के पद का दायित्य सौंपा। इसी के साथ
यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए देवी दत्त मिश्रा को संचालक यातायात प्रभारी, मनोज कठायात को रामनगर जोन प्रभारी, सुनील भंडारी को संचालक प्रभारी बागेश्वर तथा पूरन सिंह भाकुनी को संचालक प्रभारी अल्मोड़ा, ललित मोहन मेहता को संचालक प्रभारी रानीखेत, हेमंत शाह को प्रभारी सचल दल एवं प्रभारी हल्द्वानी स्टेशन के पद पर मनोनीत किया। जबकि हरीश चन्द्र जोशी के कार्य को देखते हुए अध्यक्ष सुरेश सिंह डसीला द्वारा उन्हें संस्था का विशेष सलाहकार पद की जिम्मेदारी सौंपी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें