हल्द्वानी-पुलिस ने 54 किलो 600 ग्राम गांजा पकड़ा ,दो गिरफ्तार
:-रुद्रपुर निवासी दो सगे भाई हैं कारोबारी
:-उड़ीसा से लाया जा रहा था पकड़ा गया गांजा
(क्राइम रिपोर्टर-दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। उड़ीसा से हल्द्वानी सेन्ट्रों कार से भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे रूद्रपुर के दो गांजा तस्करों को टीपीनगर पुलिस ने टांडा वन बैरियर के पास दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर कार से 39 बंडल (54.600) किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
जिसकी कीमत लाखों रूपये बताई जा रहा है। पुलिस ने कार को सीज करते हुए दोनों गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार व टीपीनगर चौकी प्रभारी राहुल राठी के नेतृत्व में बेलबाबा वन बैरियर के पास वाहन चैकिंग अभियान चल रहा था।
तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की एक सेन्ट्रों कार संख्या यूके 06जी-3816 में भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। पुलिस ने रूद्रपुर की तरफ से आ रही कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 39 बंडल गांजे के बरामद हुए। जिसका वजन नापा गया तो गांजा 54.600 किलोग्राम निकला। जिसकी कीमत लाखों रूपए बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए गांजा तस्करों ने अपना नाम राजेन्द्र आर्या पुत्र बहादुर राम आर्य निवासी आवास विकास जगतपुरा रूद्रपुर व मनोज कुमार पुत्र स्व. गंगा शरण निवासी आदर्श कॉलोनी घासमंडी रूद्रपुर बताया। एसपी सिटी ने बताया कि गांजे की इस सप्लाई में रूद्रपुर के दो सगे भाई संदीप साहनी पुत्र सुरेन्द्र साहनी निवासी भूरारानी रूद्रपुर व उसके भाई अनिल साहनी शामिल थे। उनके कहने के अनुसार ही यह लोग उड़ीसा से हल्द्वानी किसी को डिलेवरी करनी थी।
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने बताया कहां पर डिलेवरी करनी थी वह संदीप साहनी प उसका भाई अनिल साहनी जानते थे सारा काम फोन से ही होता था बस हमे हल्द्वानी पहुंचने के बाद ही उस सप्लायर का पता लगता। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलसिया पूछताछ के दौरान पकड़े गए गांजा तस्करों ने बताया कि गांजा उडीसा मलकानगिरी से गोलू नाम के आदमी से लेकर आए है। इससे पहले भी हम लोग होली से पहले संदीप साहनी के लिए उडीसा से काफी बार गांजा ला चुके है। संदीप साहनी हमें इस काम के लिए रास्ते का खाना खर्चा एवं 40 हजार रुपये देता है, और वापस माल सही सलामत लाने पर 25-25 हजार रुपये अलग से देता है। माल लाने के दौरान संदीप साहनी व अनिल साहनी हमारी कुशलता की खबर फोन से लेते रहते है। पुलिस ने कार को सीज करते हुए दोनों गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
सफलता मिलने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार,टीपीनगर चौकी प्रभारी राहुल राठी, एसआई मंगल सिंह नेगी, एसआई संजय बोरा अनिल टम्टा, हेमंत कुमार, हीरा सिंह बिष्ट, अनिल गिरी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें