हल्द्वानी: पुलिस ने 5.1 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे ,नगदी भी बरामद
मल्ला काठगोदाम पुलिस व गौलापार खेड़ा पुलिस को मिली सफलता
हल्द्वानी(दीपक भंडारी)। नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
सघन चैकिंग के दौरान मल्ला काठगोदाम पुलिस व गौलापार खेड़ा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनो तस्करों को पुलिस ने 5.1 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि रानीबाग पुराना आर्मी कैंप के पास भीमताल का पकड़ा गया स्मैक तस्कर के पास से बेची गई स्मैक के सात हजार 800 रूपये की नगदी भी बरामद की। भीमताल का पकड़ा गया तस्कर पूर्व में भी तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।
काठगोदाम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी दिलीप कुमार व खेड़ा चौकी प्रभारी कृपाल सिंह अपनी मय टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग कर रहे थे तभी काठगोदाम पुलिस को रानीबाग पुराना आर्मी कैंप के पास एक युवक संदिग्धावस्था में दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख भागने लगा। युवक पर शक जाहिर होने पर घेराबंदी करते हुए टीम ने युवक को दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 2.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने तस्कर के पास से बेची गई स्मैक के सात हजार 800 रूपये भी बरामद किए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम हिमांशु पाठक पुत्र कैलाश चन्द्र पाठक निवासी ब्लॉक रोड भीमताल बताया। इधर गौलापार खेड़ा चौकी प्रभारी कृपाल सिंह मय टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी चोरगलिया राड प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला के पास एक स्मैक तस्कर राकेश राम पुत्र भीम राम निवासी तारा नवाज लक्ष्मपुर चौरगलिया की 3 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों तस्कर के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें