हल्द्वानी: पुलिस ने हल्दूचौड़ में लूट की घटना का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
लूटी गई बाईक, नकदी व अन्य सामान भी बरामद
हल्द्वानी। हल्दूचौड़ में मारपीट कर पैसे व बाइक लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लूटेरों को किच्छा के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने लूटी हुई बाइक व 270 रूपए की नगदी सहित एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड भी बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया।
शनिवार को लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि हल्दूचौड जग्गी निवासी प्रकाश चन्द्र जोशी पुत्र लक्ष्मीदत्त जोशी ने लालकुआं कोतवाली पहुंचकर सूचना दी कि वह बीते 19 मार्च की रात्रि अपने घर को जा रहा था तभी रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट कर उसके पास रखी दो हजार की नगदी, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड सहित बाइक भी लूट कर ले गए।
एसएसपी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद एक टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि टीम ने घटनास्थल से लेकर से लेकर किच्छा तक के सभी 160 सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया।
फुटेजों के आधार पर युवक किच्छा की तरफ जाते दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने टीम ने किच्छा से तीनों लूटरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवको ने अपना नाम आकाश दीप पुत्र स्व. मलकीत सिंह निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा यूएसनगर, गुरविन्दर सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा यूएसनगर, रोहित कुमार पुत्र रूप लाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा यूएसनगर बताया। पुलिस ने लूटेरों के पास से लूटी हुई बाइक 270 रूपये की नगदी, एटीएम, पैन कार्ड सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।
पुलिस ने तीनों लूटेरों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
सफलता वाली टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद, एसआई मनोज कुमार, एसआई इन्द्रजीत सिंह, तरूण मेहता, सुरेन्द्र सिंह, गंगा सिंह, आनंदपुरी व एसओजी से दीपक, जितेन्द्र कुमार, गिरीश भट्ट, किशन सिंह शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें