हल्द्वानी- पुलिस ने बरामद किए खोए हुए 208 मोबाइल
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप सेल ने खोए व चोरी 208 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत साढ़े 22 लाख रूपये अधिक बताई जा रही है। इधर मोबाइल फोन बरामद होने की सूचना पर कुछ
पीड़ित भी पुलिस बहुद्देशीय भवन पहुंचे और पुलिस से मोबाइल फोन लिए।
शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए यातायात एसपी राजीव मोहन व हल्द्वानी सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि लोगों के मोबाइल खोने, चोरी होने की लिखित व आनलाइन प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इन पर त्वरित
कार्यवाही करते हुए एसओजी प्रभारी दिनेश पंत के नेतृत्व में प्राप्त.शिकायतों के आधार पर 600 आईएमआईआई को सर्विलांस पर लगाया गया।
उन्होंने बताया कि एसओजी व उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप सेल में तैनात कर्मचारियों ने उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, सहित अन्य जनपदों से विभिन्न कंपनियों के 208 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद किए
गए मोबाइल फोनों में कई कीमती मोबाइल भी शामिल हैं। जिसमें सैमसंग, ओप्पो, विवो, ओनर, एमआई, आइटेल, रेडमी, वन प्लस, टेक्नो, लाईपफ, मोटो, एसटीसी, नोकिया, लिनोवो, जीओनी, पोको, लावा, आस्यूस आदि कंपनियों के मोबाइल फोन शामिल हैं। बरामद मोबाइलों की कीमत 2253430 रूपये बताई जा रही है।
एसपी राजीव मोहन ने बताया कि अन्य मोबाइलों को बरामद करने के लिए टीम का कार्य जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही कुछ और मोबाइलों को बरामद कर लिया जाएगा। इधर मोबाइल फोन बरामद होने की सूचना पर कुछ पीड़ित भी पुलिस बहुद्देशीय भवन पहुंचे और पुलिस से मोबाइल फोन लिए। खोए व चोरी हुए मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरों में जहां खुशी आई तो वहीं उन्होंने पुलिस का भी आभार व्यक्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें