हल्द्वानी: पांच साल के बच्चे को छोड़ विवाहिता प्रेमी संग फरार
साथ में नगदी और जेवर भी समेट कर ले गई
हल्द्वानी। प्यार में पगलाई एक विवाहिता अपने पांच साल के बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। साथ में लाखों के जेवर और नगदी भी समेट कर ले गई, प्रेमी कोई और नहीं पति का ही जिगरी दोस्त है। पीड़ित पति ने पत्नी को ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस महिला व उसके प्रेमी को ढूंढने में लग गई है।
आवास विकास क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने भोटिया पड़ाव चौकी में तहरीर दी है कि वह अपनी पत्नी, दो सालियों और पांच साल के बच्चे के साथ किराए पर रहता है।
किच्छा निवासी युवक रवि उसका जिगरी दोस्त है। गत मंगलवार को उसका दोस्त रवि नौकरी की तलाश का बहाना कर उसके हल्द्वानी स्थित घर आया। और उसकी अनुपस्थिति में वह घर पर ही रुक गया। पीड़ित युवक का कहना है कि रवि उसकी पत्नी के साथ ही छह तोला सोने के जेवर व एक लाख की नगदी लेकर फरार हो गया। युवक ने पुलिस से पत्नी की खोजबीन करने की मांग की है। इधर मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें