हल्द्वानी-पांच और बैंक कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, अग्रिम आदेश तक बैंक बंद
अल्मोड़ा अर्बन की कालाढुंगी रोड स्थित ब्रांच में पांच और मिले बैंक कर्मी कोरोना पाॅजीटिव ,
अग्रिम आदेशों तक बैंक बंद करने के आदेश
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड स्थित अल्मोड़ा अर्बन बैंक की शाखा में एक बार फिर पांच कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने बाद बैंक कर्मचारियों में हड़कप मच गया। बीते तीन दिन पूर्व बैंक के दो पुरूष व एक महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसके बाद बैंक के मुख्य
प्रबंधक के आदेश के बाद बैंक को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। तीन कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बैंक के सभी कर्मियों की कोरोना जांच की गयी। गुरुवार को आई कोरोना रिपोर्ट में बैंक
के पांच अन्य कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसमें तीन पुरूष व दो महिला कर्मचारी शामिल है। बतातें चले कि एक माह के भीतर अल्मोड़ा अर्बन काॅपरेटिव बैंक के नौ कर्मचारी अभी तक कोरोना पाॅजिटिव मिले है। बैंक कर्मचारियों के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद से ही कर्मचारियों में भी संक्रमण का डर बना हुआ है। संक्रमित कर्मचारी फिलहाल घर पर आइसोलेट है।
इधर शाखा प्रबंधक चन्द्रशेखर पाठक ने बताया कि बीते दिनों तीन कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बैंक 31 दिसंबर तक के लिए बंद था। इस बीच पांच और कर्मियों की कोरोना पाॅजिटिव मिले है। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के तहत बैंक के सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाये गए हैं। इसी के साथ पूरे बैंक को सैनेटाइज करवा दिया गया है। सभी कर्मचारियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि आग्रिम तक बैंक बंद रहेगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें