हल्द्वानी: पहाड़ से आने वाले यात्रियों की काठगोदाम चेक पोस्ट पर कोरोना जांच
काठगोदाम पुलिस चौकी बैरियर पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच
हल्द्वानी (दीपक भंडारी)। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को रोककर उनकी कोरोना जांच की।
गुरुवार को काठगोदाम पुलिस चौकी स्थित बैरियर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काठगोदाम पुलिस के साथ डेरा डाला और
पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले रोडवेज, केमू और निजी वाहनों को रोका गया जिसके बाद एक एक कर यात्रियों को नीचे उतार कर उनका नाम पता व मोबाइल अंकित करने के उपरांत लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
यह भी पढ़ें—
दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे रोडवेज कर्मी
हल्द्वानी। वेतन, एसीपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारियों का गुरूवार दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। मांगों को लेकर कर्मचारियों ने काठगोदाम डिपो परिसर
में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदेश के तीनों रीजन देहरादून, नैनीताल और टनकपुर के यूनियन से जुड़े कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे।
यूनियन ने पांच माह का वेतन देने, एसीपी में पुनः परीक्षण कर इसे लागू करने, विशेष श्रेणी के कर्मचारियो को समान कार्य समान वेतन का लाभ देने, संचालित बसों में चालक-परिचालक से ड्यूटी रेस्ट में मोटर व्हील एक्ट का पालन कर इसे लागू करने, कम आय में वाल्वों बसों का संचालन न करने, हर डिपो में ई-टिकटिंग मशीन की कमी को दूर करने, नई बसों में तकनीकी कमी को दूर करने, हर डिपो में प्रोत्साहन योजना को लागू करने, निगम की समय सारणी में अनुबंधित बसों को नही लागू करने, पर्वतीय मार्गों में बसों का संचालन पूर्व की तरह करने, विशेष श्रेणी, संविदा कर्मचारियों के परिचय पत्र शीघ्र जारी करने आदि की मांग की। प्रदर्शन करने वालो में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, काठगोदाम शाखा अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज भट्ट, प्रदीप शर्मा, किशोरी लाल, शशिकांत गौतम, संदीप बिष्ट, सूरज कुमार, हेमंत गडिया, राकेश कुमार, नीरज कन्याल, निर्मल जोशी, राजकुमार, बीसी भट्ट, हरपाल सिंह, कुलदीप शर्मा, सतीश गुप्ता, संजीव कुमार, आदित्य सिंह,अमानउल्लाह, दिनेश जोशी, वाईपी काम्टे, अजय श्रीवास्तव, भास्कर उपाध्याय, हरीश जोशी, नवीन लोहनी, ललित प्रसाद, गिरीश पांडे, मो. रेहान आदि मौजूद
थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें